EC ने सीतलकूची में मतदान केंद्र संख्या 126 पर मतदान स्थगित करने का दिया आदेश

Sitalkuchi

सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र के अमताली माध्यमिक शिक्षा केंद्र (मतदान केंद्र संख्या 126) पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। एक सूत्र ने बताया कि तय प्रक्रिया के तहत आगामी दिनों में पुनर्मतदान का आदेश दिया जाएगा।

दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने हिंसा की खबरों के बीच शनिवार को पश्चिम बंगाल में सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 126 पर मतदान स्थगित करने का आदेश दिया। आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विशेष पर्यवेक्षकों की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया है। विशेष पर्यवेक्षकों और राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शाम पांच बजे तक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘आयोग विशेष पर्यवेक्षकों की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कूच बिहार के सीतलकूची एसी (विधानसभा क्षेत्र) के पीएस (मतदान केंद्र) 126 पर मतदान स्थगित करने का आदेश देता है। उनसे और राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शाम पांच बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।’’ सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र के अमताली माध्यमिक शिक्षा केंद्र (मतदान केंद्र संख्या 126) पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। एक सूत्र ने बताया कि तय प्रक्रिया के तहत आगामी दिनों में पुनर्मतदान का आदेश दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों के हमले के बाद केन्द्रीय पुलिस बल ने कथित तौर पर गोलियां चलाईं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने बल के जवानों की ‘‘राइफलें छीनने की कोशिश की।’’ इसी घटना के मद्देनजर आयोग ने यह फैसला किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीतलकूची में हुई, जब मतदान चल रहा था। उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक गांव में बल के जवानों पर हमला किया गया, जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी की, जिसमें चार लोग मारे गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़