ईडी का बड़ा खुलासा, दंगे भड़काने के लिए ताहिर हुसैन को मिला था संदिग्ध कंपनियों से पैसा

Tahir Hussain

ईडी ने कहा कि हुसैन को धनशोधन और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शन तथा फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे कराने के लिए धन प्रदान करने में भूमिका की जांच के लिए धनशोधन रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को ‘‘संदिग्ध कंपनियों’’ और हवाला ऑपरेटरों से नकद पैसा मिला था जिसका इस्तेमाल फरवरी में दिल्ली में सीएए विरोधी प्रदर्शन और दंगे भड़काने के लिए किया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने हुसैन को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था और एक स्थानीय अदालत ने गत 28 अगस्त को उसे छह दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। एजेंसी सोमवार को उसे पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल से अपने कार्यालय लाई। ईडी ने कहा कि हुसैन को धनशोधन और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शन तथा फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे कराने के लिए धन प्रदान करने में भूमिका की जांच के लिए धनशोधन रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी ने दंगों की जांच से जुड़ी दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दर्ज विभिन्न प्राथमिकियों का अध्ययन करने के बाद हुसैन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 

इसे भी पढ़ें: सुशांत मामला: ईडी ने गोवा के कारोबारी को तलब किया, एनसीबी ने जानकारी जुटाई

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच में खुलासा हुआ कि ताहिर हुसैन और उसके रिश्तेदारों के स्वामित्व एवं नियंत्रण वाली कंपनियों ने बड़ी मात्रा में धन संदिग्ध कंपनियों तथा हवाला ऑपरेटरों को हस्तांतरित किया जिन्होंने इसे नकद के रूप में लौटा दिया।’’  इसने कहा, ‘‘हवाला ऑपरेटरों से हुसैन को मिले धन का इस्तेमाल दिल्ली में सीएए विरोधी प्रदर्शन और दंगे भड़काने के लिए किया गया।’’ ईडी की जांच में यह भी पता चला कि ताहिर हुसैन और उसकी कंपनियां विगत में भी अवैध धनशोधन में शामिल रही हैं। इसने गत 23 जून को हुसैन और उसके रिश्तेदारों के दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित परिसरों पर छापेमारी की थी। ईडी ने कहा, ‘‘छापों के दौरान फर्जी लेनदेन के कागजों सहित अन्य दस्तावेजी साक्ष्य मिले थे जिनका इस्तेमाल फर्जी तरीके से धन के हस्तांतरण में किया गया।’’ हुसैन को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों के मामले में पहले दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दंगों में कम से कम 53 लोग मारे गए थे और लगभग 200 अन्य घायल हुए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़