ईडी ने राणा कपूर की बेटी को ब्रिटेन जाने से रोका, जारी हुआ लुकआउट नोटिस

ed-prevents-rana-kapoor-s-daughter-from-going-to-britain-lookout-notice-issued
[email protected] । Mar 9 2020 12:45PM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर की बेटी को रविवार को लंदन जाने से रोक दिया है।लुक आउट नोटिस जारी होने पर आव्रजन प्राधिकार को यात्री को विदेश या देश के किसी हिस्से में जाने की अनुमति देने से पहले नोटिस जारी करने वाली एजेंसी को इसकी सूचना देनी होती है।

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर की बेटी को रविवार को लंदन जाने से रोक दिया क्योंकि उनके पिता के खिलाफ चल रहे धनशोधन की जांच में उन्हें शामिल होना है।अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा लुकआउट नोटिस जारी होने की वजह से रोशनी कपूर को मुंबई हवाई अड्डे पर लंदन जाने वाले विमान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गई। 

इसे भी पढ़ें: यस बैंक संकट : भगवान जगन्नाथ के लिए ओडिशा सरकार ने केंद्र से मांगी मदद

लुक आउट नोटिस जारी होने पर आव्रजन प्राधिकार को यात्री को विदेश या देश के किसी हिस्से में जाने की अनुमति देने से पहले नोटिस जारी करने वाली एजेंसी को इसकी सूचना देनी होती है। अधिकारी ने बताया कि रोशनी लंदन की उड़ान लेने वाली थी। हालांकि, यात्रा के कारणों का तत्काल खुलासा नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: राणा कपूर के पेंटिंग खरीदने को लेकर भाजपा ने साधा निशाना, कांग्रेस ने किया पलटवार

अधिकारियों ने बताया कि आव्रजन प्राधिकार द्वारा रोके जाने के बाद रोशनी कपूर को ईडी की जांच में शामिल होने को कहा गया।

उल्लेखनीय है कि रोशनी अपनी दो बहनों और मां के साथ कुछ कंपनियों की प्रवर्तक हैं जो ईडी की जांच के दायरे में है। आरोप है कि इन कंपनियों के जरिये धनशोधन किया गया और आपराधिक गतिविधि की गई। रोशनी के पिता राणा कपूर को ईडी ने रविवार को धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया और स्थानीय अदालत ने उन्हें 11 मार्च तक के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़