ED ने धन शोधन मामले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद की कंपनी का विमान, संपत्ति जब्त की

ED raid
प्रतिरूप फोटो
ANI

आरोप है कि समूह ने अलकेमिस्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और अलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड जैसी अपनी कंपनियों के जरिये आम लोगों से 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद के.डी. सिंह की अध्यक्षता वाले अल्केमिस्ट समूह का एक विमान और हिमाचल प्रदेश, हरियाणा एवं मध्य प्रदेश में 29 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति तथा फ्लैट जब्त किए हैं।

एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह जांच सीबीआई, उत्तर प्रदेश पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई प्राथमिकियों से संबंधित है, जिसमें आरोप है कि समूह ने अलकेमिस्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और अलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड जैसी अपनी कंपनियों के जरिये आम लोगों से 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई।

आरोप है कि निवेशकों को उनके निवेश पर अत्यधिक रकम वापस मिलने के अलावा फ्लैट और भूखंड आदि देने का ‘‘झूठा वादा’’ किया गया था। ईडी ने एक बयान में कहा कि संपत्तियों को पीएमएलए के तहत कुर्क किया गया है और इनमें एक विमान भी शामिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़