ED ने धनशोधन मामले में महबूबा मुफ्ती को भेजा समन, 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

Mehbooba Mufti

करीब एक साल की हिरासत के बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को पिछले साल रिहा किया गया था। उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है।

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पूछताछ के लिए 15 मार्च को तलब किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। करीब एक साल की हिरासत के बाद पीडीपी नेता मुफ्ती (60) को पिछले साल रिहा किया गया था। उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर के लोगों के अधिकारों की बहाली के लिए शांतिपूर्वक संघर्ष करना होगा: महबूबा मुफ्ती 

उन्होंने बताया कि धनशोधन रोकथाम कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। मामले के बारे में फिलहाल विशेष जानकारी नहीं मिल पायी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़