प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र का अदालत में करेंगे मुकाबला: चिदंबरम

ed-will-face-prosecution-in-court-chidambaram
[email protected] । Oct 26 2018 9:16AM

प्रवर्तन निदेशालय ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लांड्रिंग मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा कि सीबीआई पहले ही एयरसेल-मैक्सिस मामले में आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।

नयी दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लाड्रिंग मामले मे बृहस्पतिवार को कहा कि वह अदालत में मुकाबला करेंगे। प्रवर्तन निदेशालय ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लांड्रिंग मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा कि सीबीआई पहले ही एयरसेल-मैक्सिस मामले में आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय ने इसी मामले में शिकायत दाखिल की है। अदालत जब कभी मामले में समन जारी करेगा वह अदालत में उसका मुकाबला करेंगे। मैं इस बारे में कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करूंगा।’’ आरोपपत्र में प्रवर्तन निदेशालय ने चिदंबरम पर विदेशी निवेशकों के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़