भारत के लिए सहज स्वभाव रही है शिक्षा, PM मोदी बोले- हमारी नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मिलना चाहिए अवसर

Narendra modi
twitter @ BJP
अंकित सिंह । Jun 20 2022 7:32PM

अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि युग बदले, समय बदला, भारत ने समय के अनेक तूफानों का सामना किया। लेकिन, जब भारत की चेतना क्षीण हुई, तो देश के कोने-कोने में संतों-ऋषियों ने पूरे भारत को मथकर देश की आत्मा को पुनर्जीवित कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केएसएस संस्कृत पाठशाला और छात्रावास भवन का उद्घाटन किया और मैसूर के सुत्तुर मठ में पुस्तकों का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं मैसूर की अधिष्ठात्री देवी माता चामुंडेश्वरी को प्रणाम करता हूं। ये माँ की कृपा ही है कि आज मुझे मैसूर आने का सौभाग्य मिला। मैसूर के विकास के लिए कई बड़े कार्यों के लोकार्पण का अवसर भी मिला और अब मैं यहाँ आप सब संतों के बीच इस पुण्य कार्यक्रम में उपस्थित हूँ। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि ज्ञान के समान पवित्र कुछ और नहीं है, ज्ञान का कोई और विकल्प नहीं है। और इसलिए, हमारे ऋषियों, मनीषियों ने भारत को उस चेतना के साथ गढ़ा- जो ज्ञान से प्रेरित है, विज्ञान से विभूषित है।

इसे भी पढ़ें: अग्निपथ को लेकर अपनी ही सरकार पर बरसे वरुण गांधी, पूछा- 4 साल के बाद अग्निवीरों का सम्मानजनक होगा पुनर्वास ?

अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि युग बदले, समय बदला, भारत ने समय के अनेक तूफानों का सामना किया। लेकिन, जब भारत की चेतना क्षीण हुई, तो देश के कोने-कोने में संतों-ऋषियों ने पूरे भारत को मथकर देश की आत्मा को पुनर्जीवित कर दिया। उन्होंने कहा कि आज जब हम देश की आजादी के 75 साल मना रहे हैं, तो आजादी के अमृत काल का ये कालखंड सबके प्रयास का उत्तम अवसर है। हमारे ऋषियों ने सहकार, सहयोग और सबके प्रयास के इस संकल्प को 'सहनाववतु, सहनौभुनक्तु, सह वीर्यं करवावहै' जैसी वेद मंत्रों के रूप में हमें दिया है। 

इसे भी पढ़ें: अग्निपथ विवाद को बीच बोले PM मोदी- अभी सुधार बुरे लग सकते हैं, लेकिन समय आने पर फायदा मिलेगा

मोदी ने कहा कि भगवान बसवेश्वर ने हमारे समाज को जो ऊर्जा दी थी, उन्होंने लोकतंत्र, शिक्षा और समानता के जो आदर्श स्थापित किए थे, वो आज भी भारत की बुनियाद में हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ का उदाहरण हमारे सामने है। शिक्षा हमारे भारत के लिए सहज स्वभाव रही है। इसी सहजता के साथ हमारी नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। इसके लिए स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई के विकल्प दिये जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़