NEET विवाद के बीच बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सरकार चर्चा को तैयार, कांग्रेस छात्रों के मुद्दे को उठाना नहीं चाहती

Dharmendra Pradhan
ANI
अंकित सिंह । Jun 29 2024 3:48PM

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार की ओर से मैंने साफ कहा कि हम किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस छात्रों के मुद्दे को उठाना नहीं चाहती, वो चाहती है कि मामला ज्वलंत बना रहे।

संसद से सड़क तक नीट को लेकर जारी विवाद के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान सामने आया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस चर्चा नहीं चाहती और वे इससे भाग रहे हैं। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे केवल अराजकता और भ्रम चाहते हैं, और संस्थागत तंत्र के संपूर्ण कामकाज में बाधाएं पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने स्वयं उस मुद्दे को संबोधित किया है जिस पर कांग्रेस बहस करना चाहती है, उन्होंने इस प्रक्रिया में चुनौतियों और कमियों को स्वीकार किया है और हमें उन पर गौर करना होगा।

इसे भी पढ़ें: 'आज का दिन संसद के इतिहास में इतना...', अचानक राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे पर क्यों भड़के सभापति जगदीप धनखड़

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार की ओर से मैंने साफ कहा कि हम किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस छात्रों के मुद्दे को उठाना नहीं चाहती, वो चाहती है कि मामला ज्वलंत बना रहे। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भी ऐसे मुद्दे सामने आए हैं, लेकिन मैं इसे उचित नहीं ठहरा सकता... एनटीए को नया नेतृत्व मिला है, इसरो के पूर्व अध्यक्ष के राधाकृष्णन के नेतृत्व में एनटीए में सुधार शुरू किए गए हैं, हमने इस मुद्दे के समाधान के लिए एक नया कानून बनाया है और पूरा मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: NEET को लेकर संसद में सरकार पर आक्रमक विपक्ष, कांग्रेस का दावा, बंद कर दी गई राहुल गांधी की माइक

प्रधान ने कहा कि कल परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की गई, जिन्हें स्थगित या रद्द कर दिया गया। NEET-PG की नई तारीखों की घोषणा सोमवार-मंगलवार तक की जाएगी। लोकसभा में शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ में कथित अनियमितता पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ में कथित अनियमितताओं को लेकर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़