कर्नाटक में टियर-2 और टियर-3 शहर विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं: जोशी

efforts-are-being-made-to-develop-tier-2-and-tier-3-cities-in-karnataka-joshi
[email protected] । Jan 30 2020 12:58PM

जोशी ने कहा कि बेंगलुरु अधिक भीड़भाड़ वाला बनता जा रहा है और राज्य की राजधानी से भीड़ कम करने की कोशिशें की जा रही हैं। राज्य में टियर-दो और टियर-तीन शहरों की जरूरत है।

हैदराबाद। केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि कर्नाटक में टियर-2 और टियर-3 शहर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ‘इन्वेस्ट कर्नाटक रोड शो’ में बुधवार रात में उन्होंने यहां कहा कि यह समय है जब राज्य में टियर-दो और टियर-तीन शहरों के लिए निवेश तलाश की जाए।

इसे भी पढ़ें: जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

जोशी ने कहा कि बेंगलुरु अधिक भीड़भाड़ वाला बनता जा रहा है और राज्य की राजधानी से भीड़ कम करने की कोशिशें की जा रही हैं। राज्य में टियर-दो और टियर-तीन शहरों की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: साइना के BJP से जुड़ने पर ज्वाला गुट्टा ने कसा तंज, कहा- बेवजह पार्टी ज्वाइन किया

उन्होंने कहा, ‘‘ इसको ध्यान में रखते हुए हमने सोचा कि पूरे कर्नाटक में कुछ निवेश होना चाहिए और कुछ उद्योग हमें स्थापित करने चाहिए।’’ जोशी ने कहा कि सरकार के लिए कृषि क्षेत्र को शीर्ष प्राथमिकता देना बरकरार है लेकिन सिर्फ कृषि एक परिवार की रोजगार जरूरत को पूरा नहीं कर सकता है और अन्य क्षेत्रों को भी बढ़ना चाहिए। 

BJP के खिलाड़ियों की टीम का हुआ विस्तार, Saina Nehwal पार्टी में शामिल

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़