दिल्ली के कारखाने में लगी आग पर काबू पाने के लिए 35 घंटे से प्रयास जारी

factory
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कार्य अभी तक जारी है। अधिकारी ने बताया, अब भी दमकल की 15 गाड़ियां आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए प्रयासरत हैं।

बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक कारखाना परिसर में शनिवार देर रात लगी भीषण आग 35 घंटे बाद भी सुलग रही है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कार्य अभी तक जारी है। अधिकारी ने बताया, अब भी दमकल की 15 गाड़ियां आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए प्रयासरत हैं।

शनिवार शाम से अब तक दमकल की 100 से अधिक गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा, संदेह है कि गोदाम का इस्तेमाल कागज, प्लास्टिक और रसायनों के भंडारण के लिए किया जाता था, लेकिन सटीक विवरण अभी तक उपलब्ध नहीं है। हमने पुलिस से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़