केरल, जम्मू-कश्मीर में ईद आज, बाकी जगह कल

[email protected] । Jul 6 2016 10:49AM

रमजान के पवित्र महीने के समापन पर मनाया जाने वाला ईद का त्योहार सात जुलाई को मनाया जाएगा जबकि केरल और जम्मू कश्मीर में यह त्योहार आज मनाया जा रहा है।

रमजान के पवित्र महीने के समापन पर मनाया जाने वाला ईद का त्योहार सात जुलाई को मनाया जाएगा जबकि केरल और जम्मू कश्मीर में यह त्योहार आज मनाया जा रहा है। नयी दिल्ली में फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने मंगलवार को बताया, ‘‘मंगलवार की शाम ईद का चांद नहीं दिखने के कारण अब बुधवार को 30वां रोजा रखा जाएगा और ईद-उल-फितर का त्योहार अब बृहस्पतिवार (सात जुलाई) को मनाया जाएगा।’’ दरअसल ईद का त्योहार दूज का चांद दिखने के बाद अगले दिन मनाया जाता है। लेकिन मंगलवार को चांद नहीं दिखने के कारण यह फैसला लिया गया है।

उधर, जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी घोषणा की है कि ईद का त्योहार सात जुलाई को मनाया जायेगा। हालांकि, केरल और जम्मू कश्मीर में ईद का त्योहार आज मनाया जायेगा। जम्मू कश्मीर के सदर मुफ्ती बशीरूद्दीन अहमद ने घोषणा की है कि प्रदेश में ईद का त्योहार आज मनाया जायेगा। इस बीच केंद्र ने गुरुवार को ईद के त्योहार को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में कार्यालयों के अवकाश की घोषणा की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़