ईद की मुलाकात का इस्तेमाल टिकट पाने के लिए न करे नेता: उमर

eid-not-to-use-for-political-purpose-omar-says

अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए ईद के उत्सव के मौके पर पार्टी के नेताओं को राजनीति करने से परहेज करने को कहा।

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि ईद की मुलाकात का इस्तेमाल आगामी चुनाव में टिकट पाने के वास्ते पैरोकारी के लिए ना करें। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘ईद की मुबारकबाद देने के लिए आप लोगों के साथ मेरे घर आकर अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए पैरोकारी करना चाहते हैं तो इससे आपको कोई समर्थन नहीं मिलने वाला।’’

इसे भी पढ़ें: अब कश्‍मीर में परिसीमन पर शुरू हुआ बवाल, अब्दुल्ला ने कही यह बात

उन्होंने ईद के उत्सव के मौके पर पार्टी के नेताओं को राजनीति करने से परहेज करने को कहा। पिछले साल जून में पीडीपी-भाजपा गठबंधन टूट गया था। जम्मू कश्मीर में अभी राष्ट्रपति शासनहै। राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़