लोकसभा से पहले महाराष्ट्र सीटों पर संशय, NCP और कांग्रेस की बातचीत नहीं हुई पूरी

eight-lok-sabha-seats-in-maharashtra-with-the-congress-ncp
[email protected] । Dec 28 2018 8:50AM

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने बताया कि 48 लोकसभा सीटों में से अभी 8 सीटों को लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों में से आठ को लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत पूरी नहीं हुई है। इन सीटों में पुणे और अहमदनगर सीट भी शामिल है। कांग्रेस और राकांपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा का सामना करने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें : पवार ने की सोनिया-राहुल की तारीफ, मोदी को कहा- जब निर्दोष मारे जा रहे थे तब...

एक संवाददाता सम्मेलन में पवार ने सुजय विखे पाटिल के बयान को लेकर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अगर उन्हें अहमदनगर सीट से नहीं उतारती है तो, वह किसी अन्य पार्टी के टिकट पर भी चुनाव लड़ सकते हैं। वरिष्ठ एनसीपी नेता ने कहा, ‘चूंकि कांग्रेस और एनसीपी के बीच बातचीत चल रही है, यह टिप्पणी के लिए सही वक्त नहीं है। आठ सीटों पर मामला फंसा हुआ है।, जबकि बाकि 40 सीटों पर बात बन गई है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़