आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने से 80 लोगों की मौत, 136 घायल

Eighty people killed, 136 injured in five states, due to typhoon, rains and rains
[email protected] । May 14 2018 8:07PM

देश के पांच राज्यों में कल रात बिजली गिरने और तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण 80 लोगों की मौत हुई है। सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 51 लोगों की जान गई है।

 नयी दिल्ली। देश के पांच राज्यों में कल रात बिजली गिरने और तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण 80 लोगों की मौत हुई है। सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 51 लोगों की जान गई है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि आंध्र प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल में 14, दिल्ली में दो लोगों की जबकि उत्तराखंड में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है।इन घटनाओं में 136 लोग घायल हुए हैं। इनमें से उत्तर प्रदेश में ही 123 लोग जख्मी हुए हैं। दिल्ली में 11 और उत्तराखंड में दो लोग घायल हुए हैं। 

प्रवक्ता ने बताया कि आंधी-बारिश और बिजली गिरने के कारण उत्तर प्रदेश के 24 जिले, पश्चिम बंगाल के छह, आंध्र प्रदेश के तीन, दिल्ली के दो और उत्तराखंड का एक जिला प्रभावित हुआ है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में कल आंधी के साथ बारिश ने भारी तबाही मचाई थी।दिल्ली समेत उत्तर भारत में आंधी के कारण कल शाम कई जगह पेड़ गिर गये, सड़क, रेल एवं वायु यातायात सेवाएं प्रभावित हुईं।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, असम, मेघालय, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग अलग स्थानों पर कल आंधी के साथ बारिश हुई। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड और पंजाब में करीब 12 दिन पहले भी तूफान आया था जिसमें 134 लोगों की मौत हुई थी और 400 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। सबसे ज्यादा 80 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश में हुई थी। उसमें भी आगरा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित था।इसके बाद नौ मई को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से अंधड़ आया था जिसमें 18 लोगों की मौत हुई थी और 27 अन्य जख्मी हो गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़