कोरोना वायरस के खिलाफ मुंबई की 86 प्रतिशत से ज्यादा आबादी में एंटबॉडी विकसित: सर्वेक्षण

BMC
प्रतिरूप फोटो

बीएमसी ने कहा कि मुंबई ‘द्वीप शहर’ और उपनगरों में एंटीबॉडी में उल्लेखनीय अंतर नहीं है। टीके की दोनों खुराक या एक खुराक लेने वाली 90.26 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी मिले जबकि टीके की खुराक नहीं लेने वालों में यह 79.86 फीसदी था।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को दावा किया कि नवीनतम सीरो-सर्वेक्षण के अनुसार मुंबई की 86.64 प्रतिशत आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी है।

महानगरपालिका की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार महामारी के बाद से इस तरह का यह पांचवा सर्वेक्षण है और यह 12 अगस्त से नौ सितंबर, 2021 के बीच किया गया। विज्ञप्ति में बताया गया कि झुग्गियों में 87.02 फीसदी आबादी में एंटीबॉडी है जबकि अन्य इलाकों में यह 86.22 फीसदी है।

बीएमसी ने बताया, ‘‘ग्रेटर मुंबई शहर में झुग्गी और गैर झुग्गी बस्तियों में कुल मिलाकर पिछले सर्वेक्षण की तुलना में एंटीबॉडी कहीं ज्यादा है।’’

बीएमसी ने कहा कि मुंबई ‘द्वीप शहर’ और उपनगरों में एंटीबॉडी में उल्लेखनीय अंतर नहीं है। टीके की दोनों खुराक या एक खुराक लेने वाली 90.26 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी मिले जबकि टीके की खुराक नहीं लेने वालों में यह 79.86 फीसदी था।

वहीं लैंगिक तुलना के संबंध में 88.29 प्रतिशत महिलाओं में जबकि 85.07 फीसदी पुरुषों में एंटीबॉडी मिला। सर्वेक्षण में 8,674 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 20 फीसदी नमूने स्वास्थ्य कर्मियों के थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़