चुनाव आयोग ने ईवीएम को हैक करने की दी ''खुली चुनौती''
[email protected] । Apr 12 2017 9:29PM
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘मई के पहले हफ्ते से विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और तकनीकविद् एक हफ्ते या 10 दिन के लिये आकर मशीनों को हैक करने की कोशिश कर सकते हैं।’’
चुनाव आयोग ने आज लोगों को ईवीएम हैक करने की ‘‘खुली चुनौती’’ दी। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ की आशंका को लेकर विपक्ष की आशंकाओं और फिर से मतपत्रों के जरिये चुनाव कराने की उसकी मांग के बाद आयोग ने यह कदम उठाया है।
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘मई के पहले हफ्ते से विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और तकनीकविद् एक हफ्ते या 10 दिन के लिये आकर मशीनों को हैक करने की कोशिश कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह चुनौती एक हफ्ते या 10 दिन के लिये रहेगी और इसमें विभिन्न स्तर होंगे। आयोग ने 2009 में भी ऐसी ही चुनौती पेश की थी और दावा किया कि कोई भी ईवीएम को हैक नहीं कर सका था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़