चुनाव आयोग ने रैली और रोड शो पर बढ़ाई पाबंदियां, 22 जनवरी तक जारी रहेगा बैन

Election Commission
अंकित सिंह । Jan 15 2022 5:54PM

चुनाव आयोग के नए फैसले में इसे 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। यानी कि 22 जनवरी तक रोड शो और चुनावी रैलियों पर पाबंदी जारी रहेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई बैठक के बाद चुनाव आयोग की ओर से यह फैसला लिया गया है।

कोरोना वायरस के दौरान देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने है। हालांकि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की ओर से कई निर्देश भी दिए गए हैं जिसे सभी राजनीतिक दलों को पालन करना है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रोड शो और चुनावी रैली पर बैन लगाया था। हालांकि अब चुनाव आयोग की ओर से इसे बढ़ा दिया गया है। चुनाव आयोग के नए फैसले में इसे 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। यानी कि 22 जनवरी तक रोड शो और चुनावी रैलियों पर पाबंदी जारी रहेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई बैठक के बाद चुनाव आयोग की ओर से यह फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को इनडोर कार्यक्रम के लिए हॉल में अधिकतम 300 लोगों के मौजूद रहने की भी मंजूरी दे दी है। साथ- साथ ही यह भी कहा गया है कि एक हॉल के 50% क्षमता के साथ लोग मौजूद रह सकते हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा के चुनाव होने है। उत्तर प्रदेश में जहां 7 चरणों में चुनाव होंगे तो मणिपुर में दो चरण में चुनाव संपन्न होंगे। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। सभी चुनावी राज्यों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़