निर्वाचन आयोग ने पंजाब में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

Election Commission Of India

यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक पंजाब के सभी जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ), पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस बैठक में शामिल हुए। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के आने और देश में चार मामले मिलने के मद्देनजर व्याज ने चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के टीकाकरण पर जोर दिया।

चंडीगढ़| निर्वाचन आयोग ने पंजाब में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शनिवार को समीक्षा की।

उप चुनाव आयुक्त (डीईसी) नीतेश कुमार व्यास ने ऑनलाइन हुई बैठक की अध्यक्षता की जिसमें पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) एस करुणा राजू भी उपस्थित रहीं।

यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक पंजाब के सभी जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ), पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस बैठक में शामिल हुए। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के आने और देश में चार मामले मिलने के मद्देनजर व्याज ने चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के टीकाकरण पर जोर दिया।

उन्होंने सभी डीईओ से मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़