निर्वाचन आयोग ने बंगाल की दो और ओडिशा की एक विधानसभा सीट पर चुनाव टाला

Election Commission

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव और ओडिशा की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव टाल दिया है। तीनों सीटों पर 16 मई को मतदान होना था।

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव और ओडिशा की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव टाल दिया है। तीनों सीटों पर 16 मई को मतदान होना था। पश्चिम बंगाल की जांगीपुर और समसेरगंज विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव और ओडिशा कर पीपली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव टाला गया है। इन सीटों पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से जुड़े प्रत्याशियों के निधन की वजह से चुनाव और उपचुनाव होना है।

इसे भी पढ़ें: देश में मेडिकल आपातकाल लगाना चाहिए, पीएम मोदी अकेले कोरोना को कंट्रोल नही कर सकते: नवाब मलिक

आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘सभी तथ्यों और पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी तथा लॉकडाउन एवं आपदा प्रबंधन कानून के तहत लगी पाबंदियों पर विचार करते हुए यह फैसला किया गया है कि चुनाव कार्यक्रमों को स्थगित किया जाए।’’ उसने बताया कि महामारी के हालात की समीक्षा के बाद नयी अधिसूचना जारी की जाएगी। आयोग ने यह भी कहा कि इन संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से हटाने का भी फैसला हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़