कांग्रेस नेता संजय निरुपम को चुनाव आयोग ने थमाया कारण बताओ नोटिस

election-commission-sent-show-cause-notices-to-congress-leader-sanjay-nirupam
[email protected] । May 14 2019 8:54PM

आयोग ने निरुपम को नोटिस जारी कर बुधवार शाम तक उन्हें अपना पक्ष रखने को कहा है। बनारस से सांसद मोदी एक बार फिर बतौर भाजपा उम्मीदवार इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं।

नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता संजय निरुपम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में विवादित बयान देने की शिकायत पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि निरुपम को 24 घंटे के भीतर आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखने को कहा गया है। निरुपम को जारी नोटिस में कहा गया है कि आयोग को मिली शिकायत के आधार पर निरुपम के बयान से प्रथम दृष्टया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि आयोग ने निरुपम द्वारा हाल ही में उत्तर प्रदेश के बनारस में मोदी को ‘औरंगजेब का अवतार’ बताने के मामले में यह कार्रवाई की है। आयोग ने निरुपम को नोटिस जारी कर बुधवार शाम तक उन्हें अपना पक्ष रखने को कहा है। बनारस से सांसद मोदी एक बार फिर बतौर भाजपा उम्मीदवार इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़