चुनाव आयुक्तों को भी मिलना चाहिए संवैधानिक संरक्षण: अरोड़ा

election-commission-should-also-get-constitutional-protection-says-sunil-arora
[email protected] । Dec 21 2018 12:24PM

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि मैं चुनाव आयुक्तों को भी संवैधानिक संरक्षण के दायरे में लाने का पूर्ण समर्थन करता हूं।

नयी दिल्ली। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव आयोग के दोनों निर्वाचन आयुक्तों को संवैधानिक संरक्षण के दायरे में लाने को जरूरी बताते हुये इस पहल का समर्थन किया है। अरोड़ा ने बताया कि मैं चुनाव आयुक्तों को भी संवैधानिक संरक्षण के दायरे में लाने का पूर्ण समर्थन करता हूं। इस बाबत संविधान संशोधन करने की जिम्मेदारी सरकार की है। 

इसे भी पढ़ें: मुझे क्षोभ है कि हमने EVM को ''फुटबॉल'' बना दिया

उल्लेखनीय है कि मौजूदा व्यवस्था में सिर्फ मुख्य निर्वाचन आयुक्त को ही संवैधानिक संरक्षण प्राप्त है। इस वजह से मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पद से हटाने के लिये संसद द्वारा ‘महाभियोग’ प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य है। जबकि निर्वाचन आयुक्त को राष्ट्रपति मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सिफारिश पर हटा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सुनील अरोड़ा होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, OP रावत का लेंगे स्थान

मार्च 2015 में विधि आयोग ने चुनाव सुधार संबंधी अपनी रिपोर्ट में मुख्य निर्वाचन आयुक्त की तरह दोनों निर्वाचन आयुक्तों को भी संवैधानिक संरक्षण के दायरे में लाने की सिफारिश की थी। चुनाव आयोग पहले ही कानून मंत्रालय से इस बाबत प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का अनुरोध कर चुका है। वहीं सरकार का कहना है कि इसके लिये संविधान संशोधन करना होगा और यह लक्ष्य राजनैतिक सहमति से ही हासिल किया जा सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़