ओडिशा उपचुनाव में लिए चुनाव अधिकारी अन्य सामान के साथ कोविड किट भी साथ ले जाएंगे

Odisha by election

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस के लोहानी के साथ बृहस्पतिवार को बालासोर और जगतसिंहपुर जिलों के जिला मजिस्ट्रेट-सह जिलाधिकारी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कोविड किट में मास्क, सेनेटाइज़र, फेस शील्ड, पीपीई और हाथ के दस्ताने होते हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा में तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम), स्याही और मतदान संबंधी अन्य साजो सामान के साथ ही इस बार कोविड किट भी अपने साथ लेकर जाएंगे। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस के लोहानी के साथ बृहस्पतिवार को बालासोर और जगतसिंहपुर जिलों के जिला मजिस्ट्रेट-सह जिलाधिकारी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कोविड किट में मास्क, सेनेटाइज़र, फेस शील्ड, पीपीई और हाथ के दस्ताने होते हैं। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना से अब तक 2,62,011 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर 1089 हुई

अधिकारी ने कहा,‘‘सीईओ ने चुनाव कर्मचारियों और मतदाताओं को स्वच्छता और साफ सफाई वाला माहौल मुहैया कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों को मतदान से पहले केन्द्रों का सेनेटाइजेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।’’ उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी चुनाव कर्मचारियों को विशेष पीपीई किट मुहैया कराई कराई जाएंगी। सीईओ एस के लोहानी ने कहा, ‘‘जिलाधिकारियों को कोविड-19 महामारी के दौरान चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए सभी मतदान कर्मियों की देखभाल और उनकी कुशलक्षेम सुनिश्चित करने को कहा गया है। ’’ गौरतलब है कि बालासोर सदर से भाजपा विधायक मदन मोहन दत्ता और तीर्तोल से बीजद विधायक बिशनु चरण दास के निधन से रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव होना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़