ठाणे में बिजली कंपनी का इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

bribe
creative common

एसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 43 वर्षीय सहायक इंजीनियर ने पहले चार बिजली मीटर लगाने के एवज में उपभोक्ताओं से 4,000 रुपये की मांग की थी लेकिन बातचीत के बाद उसने रकम घटाकर 2,600 रुपये कर दी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ठाणे में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) के एक इंजीनियर को बिजली उपभोक्ताओं से 2,600 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 43 वर्षीय सहायक इंजीनियर ने पहले चार बिजली मीटर लगाने के एवज में उपभोक्ताओं से 4,000 रुपये की मांग की थी लेकिन बातचीत के बाद उसने रकम घटाकर 2,600 रुपये कर दी।

ब्यूरो के अनुसार इन उपभोक्ताओं ने एसीबी की ठाणे इकाई में शिकायत कर दी, जिसने बुधवार को यहां शील फाटा में एमएसईडीसीएल के कार्यालय में जाल बिछाकर आरोपी को एक शिकायतकर्ता से 2,600 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़