West Bengal के झारग्राम में हाथी के हमले में दो लोगों की मौत

Elephant attack
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारियों ने बताया कि हाथी ने सुजीत को अपनी सूंड से उठा लिया और उसे सड़क पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

झारग्राम। पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान सुजीत महतो और नमिता महतो के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब इंदखरा गांव का निवासी सुजीत रात करीब आठ बजे काम खत्म कर जंगल के रास्ते साइकिल से घर लौट रहा था। तभी एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया। यह हाथी अपने झुंड से दूर हो गया था।

इसे भी पढ़ें: Delhi में बीते तीन साल में 24 घंटे की अवधि में सबसे ज्यादा बारिश हुई

अधिकारियों ने बताया कि हाथी ने सुजीत को अपनी सूंड से उठा लिया और उसे सड़क पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। उनके मुताबिक, इसी तरह की दूसरी घटना मानिकपारा के बलिया गांव में हुई। वहां एक और हाथी ने नमिता को उसके घर के पास इसी तरह से मार डाला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़