सांपों की तस्करी मामले में अदालत में पेश हुआ एल्विश यादव

Elvish Yadav
प्रतिरूप फोटो
ANI

थाना सेक्टर-49 में ‘पीपुल्स फॉर एनिमल’ संस्था के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुएमामला दर्ज कराया था। मामले पर अगली सुनवाई छह फरवरी को होगी।

सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के आयोजन के आरोपोंका सामना कर रहा बिग बॉस के ओटीटी संस्करण का विजेता व यूट्यूबर एल्विश यादव ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में पेश हुआ।

इससे पहले मामले पर 23 दिसंबर को सुनवाई होने थी लेकिन यादव न्यायालय नहीं पहुंचे था। शुक्रवार को वह अदालत में पेश हुआ। यादव के अधिवक्ता प्रशांत कुमार राठी ने शुक्रवार को बताया किपुलिस ने मामले में आरोप पत्र दायर कर दिया है।

बीते साल नोएडा पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत यादव और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था। तीनों को फिलहाल जमानत मिली हुई है।

थाना सेक्टर-49 में ‘पीपुल्स फॉर एनिमल’ संस्था के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुएमामला दर्ज कराया था। मामले पर अगली सुनवाई छह फरवरी को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़