भारत में इजराइल के दूतावास में जनवरी से होंगे ‘जल अताशे’: राजदूत

Israel in India

मल्का ने एक साक्षात्कार में कहा कि उत्तर पूर्व में इजराइल की मौजूदगी कम थी और अब यह अपनी मौजूदगी बढ़ रहा है क्योंकि उसे लगता है कि इससे इस क्षेत्र में अनेक विकास सेक्टरों में सहायता मिल सकती है।

नयी दिल्ली। भारत में इजराइल के राजदूत रोन मल्का ने कहा कि यहां इजराइली दूतावास में अगले साल जनवरी से एक अलग ‘जल अताशे’ होंगे जो भारत में जल प्रबंधन तथा कृषि क्षेत्र में मदद के लिए अपने देश की सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकियों को साझा करेंगे। मल्का ने कहा कि इसके अलावा इजराइल, भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी और सहभागिता बढ़ाने के उददेश्य से एक मानद वाणिज्य दूत की नियुक्ति भी करेगा। मल्का ने एक साक्षात्कार में कहा कि उत्तर पूर्व में इजराइल की मौजूदगी कम थी और अब यह अपनी मौजूदगी बढ़ रहा है क्योंकि उसे लगता है कि इससे इस क्षेत्र में अनेक विकास सेक्टरों में सहायता मिल सकती है। इजराइली राजदूत ने कहा कि जनवरी में उनका देश पहली बार ‘जल अताशे’ की नियुक्ति करने जा रहा है जो यहां कई सालों से पदस्थ ‘कृषि अताशे’ के साथ मिलकर काम करेंगे और वे भारत-इजराइल साझेदारी के तहत कृषि के उत्कृष्टता केंद्रों में जाएंगे और भारत में जल प्रबंधन तथा कृषि की प्रौद्योगिकी और प्रणाली लाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत में ऐसे 29 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किये गये हैं और एक साल में इन केंद्रों में करीब डेढ़ लाख किसानों को प्रशिक्षित किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई में आफत की बारिश, सड़कें बनीं दरिया, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मल्का ने कहा, ‘‘भारत और इजराइल की जल प्रबंधन में रणनीतिक साझेदारी है। हम इस मुख्य विषय पर साझेदारी कर रहे हैं क्योंकि हम समझते हैं और मानते हैं कि भारत में कोविड के बाद पानी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है।’’ उन्होंने अपने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मित्रवत संबंधों की भी प्रशंसा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़