अग्निकांड मामले पर बोले अल्फोंस, होटल के आपातकालीन द्वार पर लगा था ताला

emergency-exits-were-shut-at-delhi-hotel-where-fire-killed-17-says-kj-alphons
[email protected] । Feb 12 2019 5:53PM

मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में हुई इस दुर्घटना में 17 लोगों की जान चली गई। घटनास्थल का दौरा करने के बाद केन्द्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने कहा कि उन्हें लगता है कि नियमों का उल्लंघन हुआ है।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने मंगलवार को कहा कि करोलबाग के जिस अर्पित पैलेस होटल में भीषण आग लगी उसका आपातकालीन द्वार ‘बहुत संकरा’ था और उस पर ताला भी लगा था। मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में हुई इस दुर्घटना में 17 लोगों की जान चली गई। घटनास्थल का दौरा करने के बाद मंत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि नियमों का उल्लंघन हुआ है। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि होटल के अंदर लकड़ी के कई ढांचे थे जिनसे आग को फैलाने में मदद मिलने की आशंका है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के एक होटल में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जब मैं आपातकालीन द्वार के पास गया तो मैंने देखा कि इस पर बीती रात ताला लगा था। यह बहुत संकरा भी था। उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर, अगर लोग आपातकालीन द्वार पर आए भी होते तो वे बच नहीं सकते थे क्योंकि यह बहुत संकरा था और इस पर ताला भी लगा था। अल्फोंस ने कहा कि उन्होंने महापौर से बात करके यह पता करने को कहा है कि सभी नियमों का पालन हो रहा था या नहीं और अगर होटल प्रबंधन द्वारा कोई लापरवाही बरती गई तो तत्काल कार्रवाई की जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़