इमैनुएल मैक्रों ने PM मोदी को गले लगाया तो बाइडेन ने कंधे पर रखा हाथ, दिखाई दी गजब की बॉन्डिंग

PM Modi Rome

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी नेताओं के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की। पीएमओ ने ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए लिखा कि रोम में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने अनेक नेताओं से बातचीत की। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर में अमेरिका का दौरा किया था।

रोम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के कंधे पर हाथ रखे हुए दिखाई दिए तो वहीं इमैनुएल मैक्रों ने उन्हें गले लगाया। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने वैटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई 

गर्मजोशी से मिले PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी नेताओं के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए लिखा कि रोम में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने अनेक नेताओं से बातचीत की।

बाइडेन ने की थी मेहमाननवाजी

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर में अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी की मेहमाननवाजी की थी। जो राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन की प्रधानमंत्री मोदी से पहली मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: इटली में पीएम मोदी ने कहा, अफगानिस्तान की स्थिति को अलग-थलग नहीं देखा जा सकता  

अन्य नेताओं से भी मिले PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी को अन्य तस्वीरों में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग समेत कई नेताओं के साथ देखा जा सकता है। पीएमओ ने खुद तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़