J&K के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, बारामुला में निष्क्रिय किया गया IED

Jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के चानपोर इलाके में सुरक्षाकर्मी की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। हालांकि अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने बारामूला में एक आईईडी को निष्क्रिय किया था। दरअसल, सुरक्षाबलों को बारामूला के सैदपोरा में एक बस स्टॉप के यात्री शेड में आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की जानकारी मिली थी।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से एक बार फिर मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि श्रीनगर के चानपोर इलाके में सुरक्षाकर्मी की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। हालांकि अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से आतंकवादियों को जवाब दे रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इलाके की घेराबंदी की जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: J&K के कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मजदूरों की हत्या में शामिल 2 आतंकियों को किया ढेर 

IED को किया गया निष्क्रिय

इससे पहले सुरक्षाबलों ने बारामूला में एक आईईडी को निष्क्रिय किया था। दरअसल, सुरक्षाबलों को बारामुला के रफियाबाद इलाके के सैदपोरा में एक बस स्टॉप के यात्री शेड में आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की जानकारी मिली थी। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय किया।

पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसके अलावा पुंछ और राजौरी के जंगलों में भी आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी है। जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया, जो पिछले 11 दिनों से जारी है। 

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर के लाल चौक पर CRPF की महिलाकर्मियों को किया गया तैनात, 30 साल में पहली बार महिलाओं की भी हुई जांच 

16 दिनों में 17 आतंकियों को किया ढेर

आतंकवादी वारदातों में अचानक हुई वृद्धि के साथ ही सुरक्षाकर्मी और भी ज्यादा सतर्क हो गए। ऐसे में पिछले 16 दिनों में सुरक्षाकर्मियों ने 17 आतंकवादियों को ढेर किया है। हालांकि श्रीनगर के चानपोर इलाके में मुठभेड़ जारी है और कितने आतंकवादी मौजूद हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़