Jammu and Kashmir के Akhnoor में दूसरे दिन भी जारी है एनकाउंटर, ऑपरेशन में तीसरा आतंकवादी मारा गया

army india
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Oct 29 2024 10:45AM

खौर के जोगवान गांव में असन मंदिर के पास आतंकवादी छिपे हुए थे। मंगलवार की सुबह दो धमाके सुने गए, उसके बाद भीषण गोलीबारी हुई। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से चार वर्षीय बहादुर सेना के कुत्ते फैंटम की मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ मंगलवार को यानी लगातार दूसरे दिन भी जारी है। इस ऑपरेशन में सेना दो आतंकवादियों को मार चुकी है जबकि तीसरा आतंकवादी मंगलवार को मारा गया है। सोमवार से जारी मुठभेड़ में अब तक कुल तीन आतंकवादियों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर के एक गांव में मंगलवार सुबह उस समय ताजा गोलीबारी शुरू हो गई, जब सुरक्षा बल इलाके में छिपे दो आतंकवादियों के खिलाफ अंतिम हमले के लिए प्रयास कर रहे थे। 

आतंकवादियों ने सोमवार सुबह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास चल रहे काफिले में शामिल सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी की थी। शाम को विशेष बलों और एनएसजी कमांडो द्वारा शुरू किए गए अभियान में एक आतंकवादी मारा गया।

खौर के जोगवान गांव में असन मंदिर के पास आतंकवादी छिपे हुए थे। मंगलवार की सुबह दो धमाके सुने गए, उसके बाद भीषण गोलीबारी हुई। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से चार वर्षीय बहादुर सेना के कुत्ते फैंटम की मौत हो गई।

सेना ने हमले वाली जगह पर निगरानी और घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अपने चार बीएमपी-II इन्फेंट्री लड़ाकू वाहनों का भी इस्तेमाल किया। इलाके के जंगलों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टरों को भी काम पर लगाया गया। तीनों आतंकवादी एक रात पहले सीमा पार से भारत में घुसपैठ कर आए थे। उन्होंने सुबह करीब 6:30 बजे सेना के काफिले पर एक एंबुलेंस को निशाना बनाकर गोलीबारी की। जब सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की तो हमलावर पास के वन क्षेत्र की ओर भाग गए और बाद में उन्हें एक तहखाने में पकड़ लिया गया। 

 

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की बाढ़ 

बाद में एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया। पिछले सप्ताह बारामूला जिले में सेना के वाहनों पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में दो सैनिक और दो नागरिक मारे गये थे। इससे कुछ दिन पहले, गंदेरबल के गगनगीर क्षेत्र में एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने एक स्थानीय डॉक्टर और छह गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि घाटी में बहे निर्दोषों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़