J&K के कुलगाम और पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़

encounters-break-out-between-militants-security-forces-in-jks-kulgam-pulwama-districts
[email protected] । Nov 27 2018 6:34PM

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में आधी रात को घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में आधी रात को घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में छह आतंकवादी ढेर, एक सैनिक भी शहीद

अधिकारी ने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी, जिसका सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने बताया कि गोलीबारी जारी है और विस्तृत जानकारी मिलनी अभी बाकी है। अधिकारी ने बताया कि दूसरे अभियान में पुलवामा जिले के त्राल के हफू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने पुलिस अधिकारी की बर्बरता से की हत्या

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की थी। अधिकारी ने बताया कि ताजा रिपोर्ट मिलने तक गोलीबारी जारी थी। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़