उमर अब्दुल्ला को हराकर पूरे देश में हेडलाइन बनने वाले और जेल में बंद Engineer Rashid पहले भी रह चुके हैं विधायक
जम्मू-कश्मीर के दिग्गज नेता इंजीनियर रशीद ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराकर पूरे देश में बड़ी सुर्खियां बटोरी थीं। राशिद विघटित जम्मू और कश्मीर राज्य में लंगेट निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के सदस्य थे। शेख अब्दुल रशीद, जम्मू-कश्मीर आवामी इत्तेहाद पार्टी के संस्थापक हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू-कश्मीर के दिग्गज नेता इंजीनियर रशीद ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराकर पूरे देश में बड़ी सुर्खियां बटोरी थीं। राशिद विघटित जम्मू और कश्मीर राज्य में लंगेट निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के सदस्य थे। शेख अब्दुल रशीद, जम्मू-कश्मीर आवामी इत्तेहाद पार्टी के संस्थापक हैं। 2008 और 2014 के विधानसभा चुनाव में रशीद ने जम्मू-कश्मीर सीट से जीत हासिल की थी। इससे पहले वह लंगेट विधानसभा से भी दो बार विधायक रह चुके हैं। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी रशीद लड़े, लेकिन हार गए थे।
जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक राशिद को 2019 में गिरफ्तार किया गया था और एनआईए ने उन पर यूएपीए के तहत आरोप लगाए थे। वह आतंकवाद विरोधी कानून के तहत दर्ज होने वाले पहले मुख्यधारा के राजनेता थे। वह 9 अगस्त, 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। बता दें कि रशीद ने 2008 में कंस्ट्रक्शन इंजीनियर के पद से इस्तीफा देकर अपना सियासी सफर शुरू किया था। इसलिए उनको इंजीनियर रशीद भी कहा जाता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राशिद तीसरे नंबर पर थे। इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के मोहम्मह अकबर लोन ने राजा एजाज अली को हराया था। अकबर लोन को 1 लाख 33 हजार 426 वोट मिले थे, जबकि राजा एजाज अली को 1 लाख तीन हजार 193 वोट मिले थे।
अन्य न्यूज़