English Premier League: मैनचेस्टर यूनाईटेड ने पिछड़ने के बाद लीड्स को बराबरी पर रोका

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 9 2023 11:45AM
विल्फ्रेड जिनोंटो (पहले मिनट) ने पहले ही मिनट में लीड्स को बढ़त दिलाई जबकि दूसरे हाफ की शुरुआत में ही राफेल वेरेन (48 मिनट) ने आत्मघाती गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर यूनाईटेड ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बुधवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लीड्स यूनाईटेड को 2-2 से बराबरी पर रोका। विल्फ्रेड जिनोंटो (पहले मिनट) ने पहले ही मिनट में लीड्स को बढ़त दिलाई जबकि दूसरे हाफ की शुरुआत में ही राफेल वेरेन (48 मिनट) ने आत्मघाती गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
इसे भी पढ़ें: मैकडोनाल्ड को हराकर टियाफो डेलास ओपन के क्वार्टर फाइनल में
मार्कस रशफोर्ड (62वें मिनट) और जेडन सांचो (70वें मिनट) ने हालांकि आठ मिनट में दो गोल दागकर मैनचेस्टर यूनाईटेड को बराबरी दिला दी। इस ड्रॉ के साथ हालांकि मैनचेस्टर यूनाईटेड ने दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी के बराबर पहुंचने का मौका गंवा दिया। दूसरी तरफ फुलहम ने संडरलैंड को 3-2 से हराकर एफए कप के पांचवें दौर में जगह बनाई। अगले दौर में फुलहम की भिड़ंत लीड्स से होगी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़