हर चौथा परिवार उठा रहा दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली का फायदा, 14 लाख लोगों का आया Zero बिल

every-fourth-family-is-taking-advantage-of-free-power-of-kejriwal-government-14-lakh-people-got-zero-bill
अभिनय आकाश । Oct 10 2019 4:59PM

ऊर्जा विभाग ने इस योजना में लाभ पाने वालों की एक रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल को सौंपी है। यह रिपोर्ट सितंबर महीने की है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली में कुल 5227857 बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से सितंबर महीने में 1464270 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा आगामी जनवरी माह में हो सकती है और मतदान फरवरी में होने की खबरें आ रही है। लेकिन इन सब के बीच अपनी घोषणाओं के जरिए फिर से जीत दोहराने की कवायद करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक डाटा जारी किया है। जिसके मुताबिक 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना के पहले महीने में ही 14 लाख लोगों का बिजली बिल शून्य आया है। दिल्ली सरकार का दावा है कि यह संख्या बिजली उपभोक्ताओं की कुल संख्या का 28 प्रतिशत है। सरकार के मुताबिक, अगले महीने से इसकी संख्या में और कमी आएगी क्योंकि अब दिल्ली में मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना भी शुरू हो चुकी है। इससे किरायेदारों के अलग बिजली मीटर लगेंगे जो प्री-पेड होंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। केजरीवाल ने लिका है कि दिल्ली की मुफ्त बिजली स्कीम स्मार्ट गवर्नेंस की एक मिसाल बनने जा रही है! दिल्ली के 14 लाख परिवारों को इस महीने जीरो बिल मिलने के बाद अब हर परिवार अपनी खपत 200 यूनिट से कम करने की कोशिश कर रहा हैं। जनता को मुफ्त बिजली का लाभ भी मिल रहा हैं और लोग अब बिजली भी बचाने लगेंगे।

बता दें कि ऊर्जा विभाग ने इस योजना में लाभ पाने वालों की एक रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल को सौंपी है। यह रिपोर्ट सितंबर महीने की है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली में कुल 5227857 बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से सितंबर महीने में 1464270 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आया है। दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली तीनों कंपनियों ने अलग-अलग आंकड़े जारी किए हैं। गौरतलब है कि 1 अगस्त को सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों के लिए 200 यूनिट तक बिजली बिल मुफ्त करने का ऐलान किया था. केजरीवाल के ऐलान के बाद दिल्ली में यह योजना तत्काल लागू हो गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़