अरुणाचल में कोविड-19 को रोकने के लिए सभी को करना चाहिए पूरा प्रयास: पेमा खांडू

Pema Khandu

अपने गृह जिले तवांग में कोविड-19 को लेकर तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शु्क्रवार को प्रदेश में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पूरा प्रयास करने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है और राज्य के लोहित जिले में मिला एकमात्र कोविड-19 मरीज को भी 17 अप्रैल को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 1 हजार के पार, अब तक 3,163 लोगों की मौत

अपने गृह जिले तवांग में कोविड-19 को लेकर तैयारियों की समीक्षा करते हुए खांडू ने कहा कि देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। बैठक के दौरान खांडू ने कहा कि इस स्तर की तैयारियां प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से शत प्रतिशत रोकने के लिए होनी चाहिए। अगर संक्रमण को नियंत्रित नहीं किया गया तो राज्य सरकार की नाकामी होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़