कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज हुए सिद्धारमैया, डॉक्टरों को कहा- शुक्रिया

Siddaramaiah

बयान में बताया गया कि तीन अगस्त को सिद्धारमैया को पेशाब संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बाद में उनके कोरोना वायरस से भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

बेंगलुरु। कोविड-19 के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को रोगमुक्त होने के बाद उन्हें बृहस्पतिवार अस्पताल से छुट्टी मिल गई। सिद्धारमैया के कार्यालय ने एक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बयान में बताया गया कि दूसरी जांच की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। बयान में बताया गया कि तीन अगस्त को सिद्धारमैया को पेशाब संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बाद में उनके कोरोना वायरस से भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अब डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक 72 वर्षीय नेता घर पर एक सप्ताह तक आराम करेंगे। विपक्ष के नेता ने पिछले 10 दिन से मणिपाल अस्पताल में उनका इलाज करने और देखभाल करने वाले डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों का शुक्रिया अदा किया। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया हुए कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी 

बयान में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने वाले राज्य के लोगों और अन्य लोगों के प्रति भी आभार प्रकट किया। सिद्धारमैया के बेटे एवं वरुणा से कांग्रेस के विधायक डॉक्टर यतींद्र सिद्धारमैया भी सात अगस्त को संक्रमित पाए गए थे। इसी मणिपाल अस्पताल में कोविड-19 बीमारी के इलाज के बाद मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को सोमवार को छुट्टी दे दी गई थी। वह अभी घर में पृथक-वास में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़