कोरोना से श्रमजीवी पत्रकार की मौत होने पर परिवार को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशिः नवीन पटनायक

Naveen Patnaik

पटनायक ने कहा कि कोरोना वायरस ने दुनिया भर में एक बड़ा स्वास्थ्य मसला खड़ा किया है और आम जनता में जागरूकता पैदा करने में पत्रकार अहम भूमिका निभातेहैं। वे अपने पेशेवर कर्तव्यों को निभाने के लिए मुश्किल हालत में काम कर रहे हैं।

भुवनेश्वर।  ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले श्रमजीवी पत्रकारों को 15 लाख रुपये की अनुकंपा सहायता देने की सोमवार को घोषणा की। पटनायक ने कहा कि कोरोना वायरस ने दुनिया भर में एक बड़ा स्वास्थ्य मसला खड़ा किया है और आम जनता में जागरूकता पैदा करने में पत्रकार अहम भूमिका निभातेहैं। वे अपने पेशेवर कर्तव्यों को निभाने के लिए मुश्किल हालत में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगर किसी पत्रकार की कोरोना वायरस से मौत होती है तो उसके परिवार के सदस्य को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। ओडिशा सरकार के मीडिया सलाहकार मानस मंगराज ने पत्रकारों के प्रति सरकार के हमदर्दी भरे नजरिए के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर महामारी को कवर करने वाले पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने का आग्रह किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़