राज्यसभा चुनाव में होगी विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों की परीक्षा

Examination of attempts to unite opposition in Rajya Sabha elections
[email protected] । Feb 27 2018 6:40PM

लोकसभा के आगामी चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों की परख अगले महीने होने वाले राज्यसभा के चुनाव में होगी। राजनीतिक लिहाज से देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में सपा को छोड़कर कोई भी विपक्षी दल अपने बलबूते एक भी राज्यसभा सीट जीतने की स्थिति में नहीं है।

लखनऊ। लोकसभा के आगामी चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों की परख अगले महीने होने वाले राज्यसभा के चुनाव में होगी। राजनीतिक लिहाज से देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में सपा को छोड़कर कोई भी विपक्षी दल अपने बलबूते एक भी राज्यसभा सीट जीतने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में उनका एकजुट होना या ना होना दूरगामी संकेत देगा। राजनीतिक प्रेक्षकों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के चुनाव इस बात का इशारा दे सकते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता की ताबीर कैसी होगी। हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अगले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर प्रयास करते रहे हैं लेकिन अभी तक इस पर दूसरी तरफ से कोई ठोस पहल सामने नहीं आयी है। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव होना है।

एक उम्मीदवार को जीतने के लिये तकरीबन 37 वोटों की जरूरत होगी। प्रदेश में विपक्षी दलों की बात करें तो राज्य विधानसभा में 47 विधायकों वाली सपा अपने बलबूते एक सीट जीतने की ताकत रखती है, लेकिन 19 विधायकों वाली बसपा और सात विधायकों वाली कांग्रेस को अपना उम्मीदवार जिताने के लिये दूसरी विपक्षी पार्टियों का सहारा तलाशना होगा।वोटों की गणित पर निगाह डालें तो राज्य की 403 सदस्यों वाली विधानसभा में सदन में इस वक्त एक रिक्त है। भाजपा के इस समय 311 विधायक हैं। विधायक लोकेन्द्र सिंह के हाल में निधन से भाजपा की एक सीट कम हो गयी है। इसके अलावा भाजपा के सहयोगी अपना दल के नौ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार विधायक हैं। इस लिहाज से भाजपा अपने आठ उम्मीदवारों को बड़ी आसानी से जिता लेगी। 

सपा के पास 47 सदस्य हैं। वह जिस एक उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी उसकी जीत पक्की है। इस तरह दस में से नौ सीटों का परिणाम तय है। अब बची एक सीट के लिए किसी एक विपक्षी दल के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है। एक सदस्य को निर्वाचित कराने के बाद सपा के पास 10 वोट बचेंगे। बसपा के पास 19 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास सात और राष्ट्रीय लोकदल के पास एक वोट है। ऐसे में इन दलों का गठबंधन दसवें सदस्य को राज्यसभा भेज सकता है।प्रेक्षकों के मुताबिक अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या तीनों दल एकजुट होंगे। अगर तीनों का गठबंधन बना तो यह लोकसभा चुनाव के लिये बड़ा संदेश होगा। अगर बात नहीं बनी तो राज्यसभा के इस चुनाव में दसवें सदस्य का चुनाव बेहद दिलचस्प हो जाएगा।सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चैधरी का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेने के पैरोकार हैं। वह चाहते हैं कि धर्मनिरपेक्ष दल मिलकर साम्प्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करें।

हालांकि उन्होंने आगामी राज्यसभा चुनाव में अपने बचे वोटों के इस्तेमाल से सम्बन्धित पार्टी की रणनीति का खुलासा करने से इनकार करते हुए कहा कि सपा उचित समय पर सही निर्णय लेगी।कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक उनकी पार्टी अभी ‘वेट एण्ड वाॅच‘ की स्थिति में है। कांग्रेस तात्कालिक परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय गी।मालूम हो कि सपा के राज्यसभा सदस्यों नरेश अग्रवाल, दर्शन सिंह यादव, नरेश चन्द्र अग्रवाल, जया बच्चन, चैधरी मुनव्वर सलीम और आलोक तिवारी, भाजपा के विनय कटियार और कांग्रेस के प्रमोद तिवारी का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसके अलावा मनोहर पर्रिकर और मायावती की सीट रिक्त है।राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना पांच मार्च को जारी होगी। नामांकन 12 मार्च तक दाखिल हो सकेंगे, जिनकी जांच अगले दिन होगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 15 मार्च होगी। मतदान 23 मार्च को होगा और मतगणना भी उसी दिन होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़