विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी नयी पुस्तक की पहली प्रति प्रधानमंत्री को की भेंट

modi jaishankar

विदेश मंत्री ने अपने ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री को पुस्तक भेंट करती तस्वीर भी साझाा की। साल 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट से लेकर 2020 के कोरोना वायरस महामारी के दौरान विश्व व्यवस्था में बदलाव के बीच जयशंकर ने भारत के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों और संभावित प्रतिक्रिया का विश्लेषण किया है।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी नयी पुस्तक की पहली प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की और उनके उत्साहवर्द्धन के लिये आभार प्रकट किया। जयशंकर की पुस्तक ‘‘दि इंडिया वे : स्ट्रेटजिज फार एन अंसर्टेन वर्ल्ड’ के लोकार्पण का कार्यक्रम 7 सितंबर को निर्धारित किया गया है। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ अपनी पुस्तक ‘दि इंडिया वे’ की पहली प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट कर अनुग्रहित हूं। उनकी प्रेरणा और उत्साहवर्द्धन के लिये आभार।’’ विदेश मंत्री ने अपने ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री को पुस्तक भेंट करती तस्वीर भी साझाा की। साल 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट से लेकर 2020 के कोरोना वायरस महामारी के दौरान विश्व व्यवस्था में बदलाव के बीच जयशंकर ने भारत के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों और संभावित प्रतिक्रिया का विश्लेषण किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़