विदेश मंत्रालय ने कहा, आतंकियों की मौजूदगी पर पाक नेतृत्व का बयान स्पष्ट स्वीकारोक्ति

external-affairs-ministry-said-the-statement-of-pakistan-leadership-on-the-presence-of-terrorists-is-clear-confession
[email protected] । Jul 25 2019 5:34PM

कुमार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भी तवज्जो नहीं दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने को कहा है।

नयी दिल्ली। पाकिस्तान में आतंकियों की मौजूदगी पर प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान को भारत ने बृहस्पतिवार को ‘‘स्पष्ट स्वीकारोक्ति’’ बताया और कहा कि यह वक्त है कि इस्लामाबाद आतंकवादियों के खिलाफ भरोसेमंद और निरंतर कार्रवाई करे। अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान में लगभग 30 से 40 हजार ‘‘हथियारबंद लोग’’ हैं, जिन्हें अफगानिस्तान या कश्मीर के किसी हिस्से में प्रशिक्षण मिला है और जिन्होंने वहां लड़ाई लड़ी है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने देश में सक्रिय आतंकी समूहों के बारे में अमेरिका को सच नहीं बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तानी नेतृत्व की यह स्पष्ट स्वीकारोक्ति है।’’ उन्होंने कहा कि यह वक्त है कि पाकिस्तान विश्वसनीय और निरंतर कार्रवाई करे।

इसे भी पढ़ें: आर्मी चीफ ने पाक को चेताया, कहा- दोबारा कारगिल जैसी कोशिश ना करें

कुमार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भी तवज्जो नहीं दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने को कहा है। कुमार ने कहा कि यह आगे बढ़ने का वक्त है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दोहराया कि अमेरिका के साथ भारत का संबंध बहुत प्रगाढ़ बना हुआ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़