सुन लो इन गरीबों की भी गुहार, हे कमलनाथ सरकार ! छिंदवाड़ा अस्पताल में चली गई आंख की रोशनी

eye-light-went-off-during-operation-in-chhindwara-govt-hospital
दिनेश शुक्ल । Oct 2 2019 5:44PM

इंदौर के आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद 11 मरीजों की आँख की रोशनी चली गई थी। जिसके बाद शासन और प्रशासन जागा था इसके ठीक एक माह बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में यह मामला सामने आया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में ऑपरेशन के बाद चार लोगों की आँखों की रोशनी चली गई। उन्हें अब दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके बाद उन्हें भोपाल के बैरागढ़ स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन बिगड़ने की हमारी कोई जवाबदारी नहीं है। जिसको लेकर मरीज के परिजन राजकुमार ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की है। आंख की रोशनी जाने वाले सभी चार लोग छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले हैं जिनके नाम कलाबाई-65 उभेगाँव, दफेलाल-62 नेहरिया, मुन्ना चौरे-50 बीसापुरकला और अन्य एक।  

इसे भी पढ़ें: गांधी जयंती पर कमलनाथ ने की पदयात्रा की अगुवाई, कहा- गर्व है महानतम व्यक्ति ने किया पार्टी का नेतृत्व

इंदौर के आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद 11 मरीजों की आँख की रोशनी चली गई थी। जिसके बाद शासन और प्रशासन जागा था इसके ठीक एक माह बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में यह मामला सामने आया है। जिसमें चार मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद रोशनी जाने की शिकायत सामने आई है। छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल के नेत्र विभाग नें 11 से 19 सितंबर के बीच मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चार मरीज भर्ती किए गए थे। जिनका ऑपरेशन 25 सितंबर को किया गया और 27 सितंबर को उनकी छुट्टी कर दी गई।

इसे भी पढ़ें: वाह रे कमलनाथ सरकार ! किसानों के साथ अधिकारी कर रहे अपराधियों जैसा व्यवहार

छिंदवाड़ा के उभेगांव निवासी मरीज कलाबाई वानखेड़े के नाती राजकुमार ने बताया कि नानी कलाबाई को दिखाई नहीं देने पर वह मंगलवार को जिला अस्पताल आया था। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद राजकुमार को यह जवाब दिया कि सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन बिगड़ने पर हमारी कोई जवाबदारी नहीं है। आगे के ईलाज के लिए भोपाल बैरागढ़ ले जाएं। जिसके बाद राजकुमार ने सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत की है। इस घटना के बाद जहाँ डॉक्टरों का अमानवीय चेहरा एक बार फिर समाने आया है तो वहीं सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों की संवेदनशीलता भी उजागर हुई है। मामला इसलिए भी गंभीर हो जाता है क्योंकि यह जिला अस्पताल मुख्यमंत्री कमलनाथ की विधानसभा और पूर्व लोकसभा क्षेत्र का है जिसके विकास मॉडल का वह दावा करते नहीं थकते और छिंदवाड़ा मॉडल को लेकर पूरे देश और प्रदेश में मिशाल वह देते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़