खुशखबरीः अनचाहे फ्रेंड रिक्वेस्ट व संदेशों से निजात दिलाएगा फेसबुक

Facebook Rolls Out Tools to Block Unwanted Friend Requests, Messages

प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट ने अपने इस मंच पर ऐसे नये फीचर पेश किए हैं जो उपयोक्ताओं को अनचाहे आग्रहों (फ्रें​ड रिक्वेस्ट) व संदेशों से निजात दिलवाएंगे। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

हयूस्टन। प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट ने अपने इस मंच पर ऐसे नये फीचर पेश किए हैं जो उपयोक्ताओं को अनचाहे आग्रहों (फ्रें​ड रिक्वेस्ट) व संदेशों से निजात दिलवाएंगे। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि उसका यह कदम फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों विशेषकर महिलाओं को परेशानी उत्पीड़न से बचाएगा। फेसबुक ने दिल्ली में महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहे संगठन सेंटर फोर सोशल रिसर्च तथा अमेरिकी संगठन नेशनल नेटवर्क टु एंड डोमेस्टिक वायलेंस के साथ काम करते हुए नये फीचर तैयार किए हैं। इन नये फीचर से फर्जी खातों की तत्काल पहचान कर उन्हें दैनिक आधार पर ‘ब्लाक’ करेगा।

फेसबुक ने एक बयान में कहा है, इसके अलावा नये टूल से कोई उपयोक्ता अवांछित संदेश की अनदेखी भी कर सकेगा। फेसबुक का नया फीचर इस तरह के संवाद में संदेश के बारे में नोटिफिकेशन को स्वत: ही बंद कर देगा और इसे​ विशेष फिल्टर्ड संदेश वाले फोल्डर में डाल देगा। उपयोक्ता चाहे तो इस फोल्डर के संदेश पढ़ सकेगा और भेजने वाले को यह पता भी नहीं चलेगा कि उसने उसे पढ़ लिया। कंपनी के अनुसार नया फीचर फिलहाल व्यक्तिगत या आपसी संवाद के लिए उपलब्ध होगा लेकिन इसे जल्द ही समूह संदेशों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि फेसबुक की सीओओ शेरिल सेंडबर्ग ने भी हाल ही में इस मुद्दे व उत्पीड़न के व्यक्तिगत अनुभव का जिक्र किया था। कल उन्होंने लिखा है, किसी को भी आनलाइन या व्यक्तिगत स्तर पर उत्पीड़न का सामना नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया नेटवर्क फर्जी उपयोक्ता खातों की पहचान के लिए आईपी एड्रेस व अन्य संकेतों का उपयोग करेगी। हालांकि उसने इस तरह के फीचर की सीमाओं को भी रेखांकित किया है और कहा है कि सारे फर्जी फेसबुकिए शायद इससे पकड़े नहीं जाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़