फडणवीस का आरोप, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के हालात गंभीर

फडणवीस

फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार को जांच बढ़ानी चाहिए तथा और अधिक पृथक-वास केंद्र बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों का सही से पता लगाने के लिए एंटीजन जांच और आरटी-पीसीआर जांच उचित अनुपान में होनी चाहिए।

पणजी।  महाराष्ट्र भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि उनके राज्य में कोविड-19 के हालात गंभीर हैं और संक्रमण से देशभर में मौत के कुल मामलों में 42 प्रतिशत मामले केवल राज्य में सामने आए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस गोवा के मुख्यमंत्री और पार्टी नेता प्रमोद सावंत से शिष्टाचार भेंट करने यहां आए थे। फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार को जांच बढ़ानी चाहिए तथा और अधिक पृथक-वास केंद्र बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों का सही से पता लगाने के लिए एंटीजन जांच और आरटी-पीसीआर जांच उचित अनुपान में होनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़