मेरठ में प्रदर्शनी में बेचे जा रहे थे नकली ब्रांड के लेडीज हैंड बैग,पुलिस ने की छापेमारी

सब्यसाची ब्रांड के नकली हैंड बैग
राजीव शर्मा । Oct 19 2021 5:18PM

इंस्टाग्राम पर प्रचार कर प्रदर्शनी में सब्यसाची ब्रांड के नकली हैंड बैग धड़ल्ले से बेचे जा रहे थे। पुलिस ने गुरुग्राम की कंपनी के साथ मिलकर छापेमारी की। एक काउंटर पर बैग बेच रही रितु आनंद को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले गई।

मेरठ में जानी मानी ब्रांडेड कंपनियों का लोगो लगाकर नकली माल बेचने का धंधा जोरों पर चल रहा है। ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम) की टीम ने मेरठ पुलिस के साथ मिलकर सोमवार को उत्कर्ष गुप्ता और तान्या गुप्ता द्वारा रंगोली उत्सव मंडप पर इंस्टाग्राम के माध्यम से आनलाइन प्रचार कर के आयोजित तिजोरी नाम की बिक्री प्रदर्शनी में छापा मारा और सब्यसाची ब्रांड के नकली लेडीज हैंड बैग रितु आनंद नाम महिला के  के स्टॉल से जब्त किए।  इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया मुकदमा दर्ज कर नोटिस देने के बाद रितु को छोड़ दिया गया। आयोजक के खिलाफ जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मौके से करीब तीन लाख रुपये के नकली हैंड बैग बरामद किए हैं।

मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित रंगोली मंडप में उत्कर्ष गुप्ता व तान्या गुप्ता ने दो दिवसीय तिजोरी नाम से प्रदर्शनी का आयोजन किया था। जिसमें कई ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्ट समेत महिलाओं के साज-सज्जा के सामान बेचे जा रहे थे। प्रदर्शनी का प्रचार इंटरनेट मीडिया के साथ ही अन्य माध्यमों से किया गया था। गुरुग्राम की ब्राड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों को जानकारी मिली की प्रदर्शनी में सब्यसाची ब्रांड के नकली हैंड बैग बेचे जा रहे हैं। कंपनी की टीम ने पुलिस के साथ रंगोली मंडप में छापेमारी कर एक काउंटर से सब्यसाची ब्रांड के 67 नकली हैंड बैग बरामद किए जिनकी कीमत तीन लाख बताई गई है। जबकि कंपनी के वास्तविक दामों के अनुसार यह 14 लाख से अधिक का माल बताया जा रहा है। 

ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम) के निदेशक धीरेंद्र सिंह के मुताबिक सब्यसाची ब्रांड के हैंड बैग की कीमत तीस हजार रुपये से शुरू होती है। प्रदर्शनी में रितु आनंद व उनकी टीम हैंड बैग को पांच हजार रुपये में बेच रहे थे। इंटरनेट मीडिया पर प्रचार होने के बाद से उनकी टीम आरोपितों पर नजर बनाए थी। प्रदर्शनी लगते ही उन्होंने छापेमारी की, इसके अलावा उन्होंने 17 सितंबर को होटल क्रोम से प्रदर्शनी के दौरान इसी तरह का नकली माल पकड़ा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़