फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेजन का कर्मचारी बताकर करते थे ठगी

Fake call center disclosed in west bengal

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पुलिस ने बुधवार को 22 लोगों के समूह को फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है ।पुलिस के अनुसार यह लोग खुद को अमेजन के कर्मचारी बताकर लोगों से ठगी करते थे।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पुलिस ने बुधवार को 22 लोगों के समूह को फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है ।पुलिस के अनुसार यह लोग खुद को अमेजन के कर्मचारी बताकर लोगों से ठगी करते थे।

पुलिस को मिली सूचना के अनुसार कोलकाता पुलिस ने न्यू अलीपुर इलाके में छापा मारा था, जहां यह कॉल सेंटर  मुखर्जी  सारणी में स्थित था। पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे ।

 

इसे भी पढ़ें: ‘दुआरे सरकार’ शिविरों में अभी तक तीन करोड़ से अधिक लोग आए : ममता बनर्जी

 

उनके पास कॉल सेंटर चलाने की कोई दस्तावेज नहीं थे। यह खुद को अमेजन के कर्मचारी बताते थे और आरोपी इंटरनेट कम्युनिकेशन सिस्टम से लोगों से बात करते थे ।कहते  थे किउन्होंने गिफ्ट जीता है, जिसके बदले कुछ पैसे देने के लिए कहते थे ।

 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में मौत के 4 महीने बाद किया गया भाजपा नेता का अंतिम संस्कार

 

पुलिस के मुताबिक ठगे हुए लोगों में ऑस्ट्रेलिया के लोग भी शामिल है और इनके फर्जी कॉल सेंटर से आपत्तिजनक दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं ,जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़