गुवाहाटी में एनआईए ने जाली नोट तस्कर को किया गिरफ्तार

Fake Currency Notes
प्रतिरूप फोटो

अधिकारी ने कहा कि बिस्वास ने शफीकुल इस्लाम से साथ मिलकर असम के बारपेटा जिले में जाली नोट छापे और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसके वितरण की साजिश रची। एनआईए के अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

गुवाहाटी|  राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जाली मुद्रा की तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एनआईए के अधिकारी ने कहा कि सुदीप बिस्वास नामक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: एनआईए ने श्रीनगर में आतंकियों के वित्तपोषण मामले में कार्यकर्ता को हिरासत में लिया

अधिकारी ने बताया कि अप्रैल 2019 में पलटन बाजार पुलिस थाने के अधिकारियों ने सोलापारा फ्लाईओवर के निकट इस्लामपुर रोड से तीन आरोपियों के पास से 1,84,000 रुपये मूल्य के जाली भारतीय नोट बरामद किये थे और यह मामला उसी से जुड़ा है। पहले इस मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध आरोपपत्र दायर किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि बिस्वास ने शफीकुल इस्लाम से साथ मिलकर असम के बारपेटा जिले में जाली नोट छापे और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसके वितरण की साजिश रची। एनआईए के अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के तीन मंत्रियों का सोनिया को पत्र, पद छोड़कर पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़