विधायक के साथ मारपीट मामले में गिरफ्तार पूर्व अधिकारी के परिजनों ने रिहाई के लिये ज्ञापन सौंपा

arrested
creative common

रतिराम जाखड़ ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विधायक रफीक खान और उनके समर्थकों ने विकास जाखड़ के साथ मारपीट की और आशंका जताई कि खान का इरादा विकास की ‘‘हत्या’’ करना हो सकता है।

कांग्रेस विधायक रफीक खान के साथ जयपुर स्थित उनके आवास पर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार हुए पूर्व सीआरपीएफ अधिकारी के परिजनों ने बुधवार को जयपुर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर जेल से उनकी रिहाई की मांग की।

पूर्व सीआरपीएफ अधिकारी विकास जाखड़ के पिता रतिराम जाखड़ ने राष्ट्रपति के नाम दिये ज्ञापन में दावा किया कि विधायक रफीक खान अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर शौर्यचक्र विजेता उनके बेटे को झूठे मामलों में फंसा रहे हैं।

पूर्व अधिकारी विकास जाखड़ को पिछले सप्ताह कांग्रेस विधायक खान के निवास पर कथित रूप से मारपीट करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

रतिराम जाखड़ ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विधायक रफीक खान और उनके समर्थकों ने विकास जाखड़ के साथ मारपीट की और आशंका जताई कि खान का इरादा विकास की ‘‘हत्या’’ करना हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि रफीक खान मेरे बेटे को मॉब लीचिंग कर मारने चाहते थे। यदि रफीक को हाथापाई के दौरान वीडियो बनता हुआ न दिखता तो वे लोग मेरे बेटे को मार देते।’’

रतिराम ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि खान ने विकास को कई थप्पड़ मारे हैं। उन्होंन दावा किया कि विधायक की सह पर उनके साथियों ने विकास को पीटा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़