गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास

farmer attempted suicide at ghaziabad district headquarters
[email protected] । Jul 25 2018 5:11PM

कर्ज से परेशान एक किसान ने गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कुछ अप्रिय होने से रोक दिया।

गाजियाबाद। कर्ज से परेशान एक किसान ने गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कुछ अप्रिय होने से रोक दिया। पुलिस ने किसान को हिरासत मे लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक कविनगर प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र के एकला गांव निवासी किसान जगबीर (40) की जमीन का कुछ समय पहले अधिग्रहण किया गया था।

किसान का आरोप है कि अधिग्रहण को लंबा समय बीतने के बावजूद उसे अभी तक मुआवजे की रकम नहीं मिली है। त्रिपाठी ने कहा, जगबीर ने पूछताछ में बताया कि अधिग्रहण के बाद उसके पास खेती करने को जमीन नहीं बची हैऔर मुआवजे की राशि नहीं मिलने के कारण वह और कोई काम भी नहीं कर पा रहा है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़