किसान आंदोलन : पुलिस ने अब तक 183 व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया, सभी जमानत पर रिहा

Farmer

सरकार ने बुधवार को कहा कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के संबंध में पुलिस ने 183 व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया है और वे सभी अभी जमानत पर हैं।

नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के संबंध में पुलिस ने 183 व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया है और वे सभी अभी जमानत पर हैं। इसके साथ ही सरकार ने कहा कि आंदोलनरत किसानों के विरूद्ध दर्ज किसी भी मामले में राजद्रोह या आतंक-रोधी कानून के प्रावधानों को लागू नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब सरकार द्वारा स्मार्ट स्कूलों में रिसेप्शन बनाने का फैसला पहले चरण में, 88 लाख से अधिक की राशि जारी

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साल 2020 से 20 जुलाई 2021 तक दिल्‍ली पुलिस ने किसान आंदोलन के संबंध में 183 लोगों को गिरफ्तार किया है और वे सभी जमानत पर हैं। राय ने कहा कि दिल्‍ली पुलिस के अनुसार आंदोलन कर रहे किसानों के विरूद्ध दर्ज किसी भी मामले में राजद्रोह या किसी अन्‍य आतंक-रोधी कानून जैसे गैरकानूनी गतिविधियां निवारण कानून (यूएपीए) के उपबंधों को लागू नहीं किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़