मध्य प्रदेश के मंदसौर में छह जून को जुटेंगे देश भर के किसान

Farmers from across the country will gather at Mandsaur in Madhya Pradesh on June 6
[email protected] । May 29 2018 8:04PM

पिछले साल छह जून को मध्य प्रदेश के मंदसौर में आंदोलनरत किसानों पर पुलिस गोलीबारी की घटना की पहली बरसी को ‘शहीद किसान दिवस’ के रूप में देश भर के किसान मनायेंगें।

नयी दिल्ली। पिछले साल छह जून को मध्य प्रदेश के मंदसौर में आंदोलनरत किसानों पर पुलिस गोलीबारी की घटना की पहली बरसी को ‘शहीद किसान दिवस’ के रूप में देश भर के किसान मनायेंगें। देश के विभिन्न भागों में सक्रिय 193 किसान संगठनों ने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आगामी छह जून को मंदसौर में जुटने का फैसला किया है। समिति के सदस्य अतुल कुमार अनजान ने बताया कि किसानों की देशव्यापी समस्याओं के लगातार गंभीर होने का हवाला देते हुये किसान संगठन छह जून को सरकार पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग को पूरा करने का दबाव बनायेंगे। उन्होंने बताया कि इस बाबत समिति के सदस्य योगेन्द्र यादव, सांसद राजू शेट्टी सहित अन्य किसान नेताओं ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर किसानों की समस्याओं पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की गुजारिश की थी।

यादव ने बताया कि छह जून को मंदसौर में एकत्र होने से पहले किसान संगठनों के प्रतिनिधि मंदसौर गोलीकांड में शिकार हुये किसानों की याद में चार जून को भोपाल में मशाल जुलूस निकालेंगे। इसके बाद पांच जून को मंदसौर के ग्राम बूढ़ा में आमसभा होगी और छह जून को मल्हारगढ़ तहसील के चिल्लोद पिपलिया गांव में मृत किसान कन्हैया लाल पाटीदार की मूर्ती से समक्ष दिनभर का उपवास होगा। समिति के संयोजक वी–एम– सिंह ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन ने अब तक छह किसानों की मौत के मामले में अभी तक ह्त्या के मुकदमे दर्ज नहीं किये। उन्होंने इसे शर्मनाक बताते हुये कहा कि किसानों की सिर्फ दो ही मुख्य मांगें है, पहली कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य उसकी लागत का कम से कम डेढ़ गुना हो और दूसरी, किसानों का एकमुश्त कर्ज माफ किया जाये। इस दौरान शेट्टी ने कहा कि किसानों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए खुद एक कानून का मसौदा तैयार किया है। यदि सरकार किसानों के मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाती है तो इस मसौदे को पेश किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़